लेखनी प्रतियोगिता -01-Jan-2023
वर दें नव नूतन वर दें रवि !
धरा-गगन में कर उजियारा , नव प्रकाश चहुँ भर दें रवि ।।
रंच मात्र ना रहे कालिमा , तन-मन कूँ निर्मल कर दें रवि ।।
गति गतिमान रहे हे दिनकर , बाधा पर अंकुश धर दें रवि ।।
हर घर-आँगन खुशियाँ बरसे , राष्ट्र-कीर्ति उज्ज्वल कर दें रवि ।।
प्रगति दिखाई पड़े ज्ञान की , भल सद्गुण संचर कर दें रवि ।।
आया है फिर से यह नव-दिन , नव-वर्षहिं मंगल कर दें रवि ।।
हे रससिन्धु अमिय घट पोषक , हर हिय को रसमय कर दें रवि ।।
नववर्ष की हृदयतल से अनन्त बधाइयाँ व शुभकामनाएँ !
-_अभिलाषा देशपांडे
Varsha_Upadhyay
02-Jan-2023 10:43 AM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply
Sachin dev
01-Jan-2023 06:08 PM
Nice
Reply
SNEH KI DlARY
01-Jan-2023 04:14 PM
शानदार
Reply